नोएडा: स्वतंत्रता दिवस पर सुपरटेक बिल्डिंग के 66वें मंजिल से उड़ाई गईं 125 पतंगें

भूपेंद्र चौधरी

• 10:01 AM • 15 Aug 2023

आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हों और आसमान में पतंग न दिखे तो एक कमी सी लगती है. हर साल यहां 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस…

UPTAK
follow google news

आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हों और आसमान में पतंग न दिखे तो एक कमी सी लगती है. हर साल यहां 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसमान में पतंगों का गुच्छा देखने के बाद ही दिन सफल माना जाता. वहीं, आज आजादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली-एनसीआर के सबसे ऊंची बिल्डिंग के 66वें मंजिल से सैकड़ों पतंगों को एक साथ उड़ाया गया. इतने ऊंचे से पतंगों का आसमान में उड़ते हुए देखना एक अद्भुत नजारा था.

यह भी पढ़ें...

नोएडा स्थित सेक्टर 94 की सबसे ऊंची बिल्डिंग सुपरटेक सुपरनोवा के 66वें मंजिल से सैकड़ों पतंगों को एक साथ उड़ाया गया. सबसे ऊंची बिल्डिंग से एक साथ सौकड़ों पतंगों का उड़ते हुए देखना अद्भुत था, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ाना एक रिवाज है. इतने ऊंचे स्थान से एक साथ इतने पतंगों को उड़ते देखना अद्भुत था.

सुपरटेक के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सुपेटेक सुपरनोवा दिल्ली-एनसीआर का सबसे ऊंचा और देश की दूसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग है, क्योंकि 15 अगस्त आजादी का दिन है, इसलिए हम लोगों ने भी इसके 66वें फ्लोर से पतंग उड़ाया. तकरीबन 125 पतंग उड़ाई गई है. इतने ऊंचे से पतंग उड़ाना एक अलग एहसास था. बहुत ही शानदार अनुभव था.

    follow whatsapp