नोएडा: प्लास्टिक की ट्रे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाए गए करीब 2 दर्जन मजदूर

यूपी तक

• 02:25 PM • 07 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) के सेक्टर तीन स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) के सेक्टर तीन स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. फैक्ट्री में आग के दौरान दो दर्जन मजदूर फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाल दिया गया. मामला थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर-3 का है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, दोपहर करीब 3 बजे नोएडा के सेक्टर-3 के सी 14 बिल्डिंग में आग लग गई. बिल्डिंग में प्लास्टिक के ट्रे बनाने का काम होता है. प्लास्टिक में आग लगने के कारण आसमान काले धुएं से भर गया, जिस कारण आसपास के इलाकों में लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं.

आग लगने की सूचना पर आसपास के फैक्ट्रियों और कंपनियों को पुलिस ने खाली करवा दिया. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस और फायर विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचायी जान

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर करीब डेढ़ दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. आसपास के जनपदों से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाया गया है, जो फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. जल्द ही पूरी तरीके से आग को बुझा दिया जाएगा. आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है. करीब 2 दर्जन मजदूर आग में फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है.

नोएडा: मिस्त्री ने कीमती मर्सिडीज पर पेट्रोल छिड़क लगाई थी आग, अब मालिक ने बताई ‘असली वजह’

    follow whatsapp