सावित्री बाई फुले के जन्म सप्ताह पर दिनांक 8 जनवरी 2023 को नोएडा के ईशान म्यूजिक कॉलेज के सभागार, सेक्टर – 12 में एम. एफ. जी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा शिखर सम्मलेन समारोह का आयोजन किया गया. ‘माता सावित्री बाई फुले का जीवन और महिला सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजन हुआ.
ADVERTISEMENT
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति शशांक कुमार सिविल जज (बिहार), विशिष्ट अथिति शिवानी कुशवाह (प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ), प्रभात कुमार ( प्रोफेसर लॉ फैकल्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी) और अमित सिंह (प्रोफ लॉ, जे एन यू) रहे.
इस कार्यक्रम पर वर्त्तमान में शिक्षा व्यवस्था और उसमे महिला शिक्षा की दशा पर विचार विमर्श किया गया.
इस सम्मेलन में उत्कृष्ट विद्यार्थियो, अध्यापकों और व्यापार, तकनीक, उद्योग आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया. साथ में संस्था द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाया और बताया गया.
एम. एफ. जी. फाउंडेशन के कार्यो की सभी उपस्थित अथितियों ने सराहना की और साथ में उसमे अपनी भागेदारी और साथ भी सुनिश्चित किया.
कार्यक्रम के आयोजन में एम. एफ. जी फाउंडेशन की सहयोगी ‘शाइनिंग फ्यूचर टेक्नोलॉजी’ और एम. एफ. जी. फाउंडेशन की सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम का योगदान रहा.
इस कार्यक्रम में ओमवीर सिंह, नम्रता मौर्य, हेमलता मौर्य, सुनीता कुशवाह, अंजू कुशवाह, अनुराधा शाक्य, प्रियंका शाक्य, अनीता मौर्य, नीतू कुशवाह, सुमित सिंह, राकेश भगत (अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट), दिनेश कुशवाह (शाइनिंग फ्यूचर टेक्नोलॉजीज) और सत्यम कुशवाह (के टी जी रेस्टोरेंट), नरेंद्र सैनी, अनूप शाक्य, कुलदीप मौर्य, बृजकिशोर कुशवाह, मनोज मौर्य, अर्जुन मौर्य, अरुण मौर्य, शनि कुशवाह, पारस मणि शाक्य, अरुण मौर्य (ए आर ऍम), सुपाच शाक्य, संजय मौर्य, बलराम सैनी, ओमप्रकाश कुशवाह समेत कई लोग मौजूद रहे.
प्रयागराज: सावित्री बाई फुले ने गोहरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की
ADVERTISEMENT