Noida Shrikant Tyagi news: नोएडा के श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi News) मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद अलग-अलग राजनीतिक दल के लोग श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने अनु त्यागी से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओ ने प्रेसवार्ता किया है. प्रेसवार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस के रवैये और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) पर जमकर निशाना साधा.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने आए समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन की अध्यक्षता कर रहे किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर सपा का डेलिगेशन अनु त्यागी से मुलाकात करने के लिए आया.
शाहिद मंजूर ने कहा कि पुलिस ने मामूली सी बात को बढ़ाया है. पुलिस ने कार्रवाई के बाद श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर लगाया है. अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो त्यागी समाज का इतना बड़ा आंदोलन नहीं होता. त्यागी समाज बीजेपी से पूरी तरह खफा है.
ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में और कई अवैध निर्माण हो रखा है लेकिन कार्रवाई सिर्फ अनु के घर पर किया गया. श्रीकांत दोषी था उसको सजा मिली, लेकिन अनु त्यागी और उनकी मामी का क्या दोष था? जो उन्हें 3 दिन तक थाना में रखा गया और पुलिस की गाड़ी में उनकी मामी को बिठाकर अलग-अलग जगह घूमाया गया.
शाहिद मंजूरी ने सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि महेश शर्मा का अस्पताल में भी अवैध कब्जा है उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाए. शाहिद मंजूरी ने ये भी कहा है कि आने वाले विधानसभा के सत्र में वो विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे.
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर नोएडा की अपनी सोसाइट में महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत को गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों महिला के साथ छेड़छाड़ समेत 3 मामले में त्यागी को जमानत मिली थी. लेकिन त्यागी जेल से बाहर नहीं आ पाया, क्योंकि पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया हुआ है.
नोएडा: सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, पुलिस तैनात
ADVERTISEMENT