Noida News : नोएडा में कुत्ते को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है. नोएडा में एक बार फिर से हाईराइज सोसायटी में कुत्ते को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक बार फिर शहर के एक हाउसिंग सोसायटी में कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. इस बार सोसायटी में कुत्ते के गुमशुदगी का लगा पोस्टर फाड़ने पर महिला ने एक युवक का कॉलर पकड़ जमकर बावाल किया.
ADVERTISEMENT
कुत्ते का पोस्टर फाड़ना युवक को पड़ा भारी
दरअसल, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्तिथ गोल्फ एवेन्यू में रहने वाली अर्शी ने एक कुत्ता पाल रखा था. कुत्ता कुछ दिन पहले लापता हो गया, अर्शी ने कुत्ते को खोजने के लिए पोस्टर छपवाये और सोसायटी में पोस्टर लगा दिया. वहीं दीवाली को लेकर सोसायटी में रंगाई पोताई का काम शुरू हो गया था, जिसके बाद सोसायटी में रहने वाले नवीन ने कुत्ते के गुमशुदगी के लगे पोस्टर को फाड़ दिया. जब अर्शी को पोस्टर फाड़ने के बारे में पता चला तो वो नवीन पर भड़क गई और उसका कॉलर पकड़ के बवाल शुरू कर दिया.
महिला ने कॉलर पकड़ किया बवाल
बताया जा रहा है इस हंगामे के बीच महिला अर्शी ने नवीन को थप्पड़ भी लगा दिया. वहीं सोसायटी के लोगो ने किसी इस पूरे विवाद को शांत करवाया. दूसरी ओर युवक नवीन ने महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 113 मव शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.वहीं थाना सेक्टर 113 के SHO ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है. वीडियो में दिख रहे नवीन नामक युवक द्वारा शिकायत दी गयी है. शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT