नोएडा में गार्ड को गाली देने वाली महिला की पढ़ाई लिखाई कर देगी हैरान, जानें पूरी प्रोफाइल

UP News : नोएडा की एक सोसायटी में गार्ड के साथ बदतमीजी करने वाली महिला का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.…

UPTAK
follow google news

UP News : नोएडा की एक सोसायटी में गार्ड के साथ बदतमीजी करने वाली महिला का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जानकारी के मुताबिक, इसमें भव्या रॉय नाम की महिला ने पहले तो सोसायटी के गार्ड को भद्दी-भद्दी गाली दीं और बाद में हाथापाई करने पर भी उतर आई. मगर ये भव्या रॉय कौन है और वह करती क्या है, आइए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, भव्या पेशे से वकील है और वह साउथ दिल्ली के साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती है. पढ़ाई लिखाई के मामले में भी भव्या रॉय काफी हाई प्रोफाइल है. सूत्रों के मुताबिक, भव्या ने दिल्ली के कार्मेल कॉन्वेंट से पढ़ाई की है और सिम्बॉयसिस से LLB करने के बाद दुनिया की टॉप यूनवर्सटीज में शामिल बॉस्टन से LLM की डिग्री हासिल की है. भव्या चार साल तक इंडिया की एक टॉप लीगल फर्म में बतौर कन्सल्टंट और एसोसिएट भी रही है.

वहीं, अगर निजी जिंदगी की बात की जाए तो भव्या शादी शुदा है और वह मूल रूप से दिल्ली के महरौली की रहने वाली है. भव्या पर आरोप है कि उसने 20 अगस्त को शराब के नशे में अपनी गाड़ी सोसायटी के गेट पर लगाई, जहां गेट खोलने में देरी के कारण उसकी कहासुनी मौके पर मौजूद गार्ड से हुई.

Noida Viral News: इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि भव्या गाली गलौज पर उतर आई. मौके पर मौजूद अन्य गार्ड ने भव्या की पूरी हरकत का वीडियो बना लिया, जिसके बाद सोसायटी में इस बात की शिकायत की गई. सोसायटी वालों की तरफ से ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया और फिर भव्या की हरकत पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आने लगीं, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और भव्या को अपने साथ हिरासत में लेकर थाने में ले आई.

UP Viral News : पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार करके मेडिकल जांच कराई. नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि भव्या के खिलाफ IPC की धारा 153-A, धारा 323, 504, 505(2), 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद भव्या को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आपको बता दें कि भव्या रॉय ने इस सोसायटी में तीन महीने पहले ही 901 नंबर का फ्लैट किराए पर लिया था. वहीं, इस मामले के बाद RWA ने उसे फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना होगा कि आगे आने वाले समय में क्या कुछ देखने को मिलता है.

ग्रेटर नोएडा: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, छापेमारी में 25 लड़के-लड़कियां पकड़े गए

    follow whatsapp