Noida News: दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद से हर कोई सहमा हुआ है. इस बीच तैयारी कर रहे छात्र और उनके अभिभावक अपने बच्चों के लिए अच्छी जगह शिक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली प्रशासन में बेसमेंट में चल रहीं कई कोचिंग संसथान पर एक्शन लिया है. इस बीच दिल्ली के पड़ोसी नोएडा में भी बड़ी कार्रवाई हुई है. बता दें कि मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर ने सेक्टर 62 स्थित चार कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, नियमों के विरुद्ध बेसमेंट का इस्तेमाल करने पर आकाश और FIITJEE के खिलाफ कार्रवाई हुई है. खबर के अनुसार, आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी ने बेसमेंट में पार्किंग की परमिशन ले रखी थी. लेकिन यहां ऑफिस और सेमिनार हाल बना दिया गया था. इस कारण इन दोनों इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को सील किया गया है. इसके अलावा, शिक्षा विभाग के बगैर परमिशन से सेक्टर-62 में चल रहे करियर लॉन्चर कोचिंग इंस्टीट्यूट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
दिल्ली में हादसे वाले दिन क्या हुआ था?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हुआ. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए फौरन रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. मगर तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी.
इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में यानी जून-जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. छात्रा की उम्र 25 साल थी. छात्रा के पिता का नाम राजेंद्र यादव है. इसी के साथ इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी ने भी अपनी जान गंवाई है. माना जा रहा है कि जैसे ही बेंसमेट में पानी भरा, ये तीनों छात्र बुरी तरह से अंदर फंस गए और इन तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT