मानसून की बारिश शुरू होते ही गोरखपुर शहर लबालब होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है. गुरुवार को अपने शहर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी दो दिन के दौरे पर हैं. यहां वो शहर में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं सहित गोरखपुर में जलभराव की समस्या को लेकर गोरखनाथ मंदिर में ही बैठक की.
ADVERTISEMENT
इस बैठक में गोरखपुर के लगभग सभी उच्च अधिकारी मौजूद थे. सीएम योगी ने सभी से कहा कि शहर में जलभराव को लेकर समस्या नहीं होनी चाहिए. इसकी समूचा व्यवस्था होनी चाहिए. शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में शहर में जलभराव हुआ तो खैर नहीं. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. जिससे कि कोई अप्रिय घटना की स्थिति न बने. सभी संबंधित विभाग अपने कर्तव्यों का पालन मुस्तैदी के साथ करें.
गौरतलब है कि गोरखपुर में बुधवार को बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गईं. गोरखपुर के एक पार्षद ने इसका विरोध करते हुए सोशल मीडियो में अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए छतरी लगाकर अधिकारियों की आरती करते देखे जा रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विट करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा था- ‘हर घर नल की जगह; हर घर जल पहुँचा दिया। उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है! लगता है भाजपा सरकार गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।’ सोशल मीडिया में भी गोरखपुर में पानी से लबालब सड़कों के वीडियो वायरल हुए.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
बारिश से गोरखपुर की सड़कें लबालब, अखिलेश ने ट्विट कर कहा- हर घर नल की जगह जल पहुंचा दियाYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT