उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यानी मंगलवार को गोरखपुर में 464 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि सीएम शहर से लेकर देहात तक सुदृढ़ सड़कों के संजाल का लोकार्पण करेंगे, तो बाढ़ से बचाव के लिए अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर क्लब में मंगलवार दोपहर दो बजे से आयोजित समारोह में सीएम योगी लगभग 464 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
इन विकास कार्यों से सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवा, चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी को लाभांवित किया जाएगा. सर्वाधिक प्रस्तावित कार्य सड़क और बाढ़ से बचाव को लेकर हैं. इसके साथ ही 2.32 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य और खजनी आईटीआई में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से बने कार्यशालाओं व थ्योरी कक्षों का लोकार्पण भी होगा.
सीएम योगी के हाथों जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. उनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 99, लोक निर्माण विभाग की 42, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24, बाढ़ खण्ड की 5, यूपी सिडको की 3, यूपीपीसीएल की 2, सीएण्डडीएस की 2, बाढ़ खण्ड दो की 2, ड्रेनेज खण्ड और राजकीय निर्माण निगम की 1-1 परियोजना शामिल हैं.
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 13, बाढ़ खंड दो की 7, ड्रेनेज खंड की 6 और बाढ़ खंड की 1 परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा. लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को भी मंच से योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे.
मिलिए गोरखपुर के हाईटेक चोरों से, गूगल सर्च कर मंदिर से चुराते थे घंटा, वजह कर देगी हैरान
ADVERTISEMENT