उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर ‘बम की सूचना से हड़कंप मच गया’. आनन-फानन में एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल के अंदर मौजूद सभी लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला और बम के डिस्पोजल की कार्रवाई बीडीडीएस दस्ता द्वारा की गई.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंचे तमाम आला अधिकारियों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब पता चला कि बम नहीं बल्कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल किया गया है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
शनिवार सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल के अंदर मौजूद सभी लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकालकर टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया और स्थानीय एयरपोर्ट स्तर पर गठित बम ट्रेड कमेटी के मेंबर्स को सूचना दी कि गोरखपुर एयरपोर्ट में बम रखा हुआ है. इस सूचना पर तत्काल पहुंची टीम ने सर्च किया.
इस दौरान आगमन कक्ष में एक AC के पास बम जैसा एक ऑब्जेक्ट मिला, जिसके डिस्पोजल की कार्रवाई बीडीएस दस्ता द्वारा की गई. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर किया और बाद में बताया कि यह मॉकड्रिल था, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
एयरपोर्ट प्रशासन ने मॉकड्रिल की कार्रवाई सुबह 8:10 पर शुरू की और बम रखे होने की सूचना दी. तत्काल इसकी सूचना पर बम 3 रिव्यू कमेटी के मेंबर्स को दी गई और 10 मिनट के अंदर सूचना की कार्रवाई पूरी करने के साथ ही सफलतापूर्वक टर्मिनल में मौजूद पैसेंजर्स को को बाहर निकाला गया.
मेडिकल टीम, एयरपोर्ट सिक्योरिटी टीम और फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची. बीडीएस की टीम भी समय के साथ सुबह 8:40 पर पहुंच गई. जिसके बाद बम डिटेक्शन और डिस्पोजल की कार्रवाई की गई.
इस बारे में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार कौशल ने बताया कि एयरपोर्ट को बम आदि के खतरे से बचाने के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा एक बम थ्रेड कंटीजेंसी प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत देश के सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट रिव्यू कमेटी गठित की गई है. जिसमें एसपी सिटी एडीएम सिटी फायर बिग्रेड, चिकित्सा सेवा, बम डिस्पोजल यूनिट, एपीएसयू आदि संबंधित विभागों के अफसरों को शामिल किया गया है. सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है. ऐसी किसी भी सूचना पर टीम के अफसर अपने मातहतों के साथ पहुंचकर बम के डिटेक्शन और डिस्पोजल की कार्रवाई करते हैं. साल भर में एक बार सुरक्षा जांच के लिए मॉकड्रिल किया जाता है और संबंधित मेंबर की सक्रियता की जांच की जाती है, जिसे सफलतापूर्वक आज किया गया है .
इस मॉकड्रिल के दौरान निदेशक विमानपत्तन एके द्विवेदी ,मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार कौशल, सीओ एलआईयू बीडीडीएस की टीम, एलआइयू की एस चेक टीम, एपीएसयू के स्विफ्ट प्रभारी, भारतीय वायु सेना सुरक्षा की टीम ,जिला फायर की तरफ से अग्निशमन गाड़ी, मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
गोरखपुर के 35 हजार घरों में लगा ‘ताला’, अधिकारियों के उड़े होश, यहां जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT