उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में टीचर और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक टीचर ने अपनी छात्रा के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी निकाहनामा बनवा लिया. फिर वह छात्रा को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया. इसी 14 जून को छात्रा की शादी थी, लेकिन टीचर की इस हरकत की वजह से लड़की का निकाह टूट गया. लड़की के पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ रामगढ़ ताल थाने में तहरीर देकर जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी का निकाह 14 जून को तय था. मोहल्ले का एक लड़का सद्दाम उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था. गौरतलब है कि सद्दाम पहले से शादीशुदा है. वह पूर्व में दो निकाह कर चुका है और एक पत्नी उसके साथ रहती है.
जानकारी के मुताबिक, सद्दाम हुसैन ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर बेटी का आधार कार्ड ले लिया और उसकी मदद से फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया था. इस बीच जब बेटी का निकाह तय हुआ और उसे इसकी जानकारी हुई तो वह निकाहनामा लेकर पहुंच गया और परिजनों पर लड़की की विदाई करने का दबाव बनाने लगा.
पिता ने बताया कि उनकी बेटी का निकाह 14 जून को तय था. कार्ड भी बांट दिए गए थे और शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. लेकिन आरोपी सद्दाम की इस हरकत के बाद लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया.
वहीं, आरोपी सद्दाम की बेगम नाजिया निजाम ने लड़की के पिता और भाई सहित 20 से 25 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है. नाजिया का कहना है कि निकाह की बात को लेकर पिता और बेटा सहित कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पति को लाठी-डंडों से मारा है. बीच बचाव में जब वह गई तो उसे भी पीटा गया.
क्या कहना है SHO का?
रामगढ़ ताल थाना के SHO शशि भूषण राय ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में है. पहले लड़की के पिता से आरोपित सद्दाम के खिलाफ तहरीर मिली थी. उसके बाद सद्दाम हुसैन की बेगम ने भी लड़की के पिता और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT