‘लकी’ साबित हुआ लकी! कानपुर में 1 साल के मासूम पर चढ़ा दी कार, फिर जो हुआ, हैरान रह जाएंगे

रंजय सिंह

06 Jul 2023 (अपडेटेड: 06 Jul 2023, 03:26 AM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लकी नाम का बच्चा असल जिंदगी में भी इतना लकी साबित हुआ कि जिसने देखा वह हैरान रह…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लकी नाम का बच्चा असल जिंदगी में भी इतना लकी साबित हुआ कि जिसने देखा वह हैरान रह गया. दरअसल कानपुर में 1 साल के मासूम बच्चे लकी के साथ जो घटना घटी, उसने सभी को चौंका दिया. जानते हैं कि आखिर हुआ क्या?

यह भी पढ़ें...

दरअसल कानपुर में 1 साल का लकी घर के बाहर खेल रहा था. अचानक एक कार आई और वह मासूम के ऊपर चढ़ गई. ये देख वहां मौजूद सभी लोगों की चीख निकल गई. बच्चे के ऊपर कार ऐसी चढ़ी कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि बच्चा जिंदा बच जाएगा. मगर फिर हुआ करिश्मा. कार जैसे ही बच्चे पर से उतरी, बच्चा फिर खड़ा हो गया. इसे देख सभी हैरान रह गए.

उठ खड़ा हुआ मासूम

कानपुर में कल्याणपुर में रहने वाले रामचंद्र मोमोज का ठेला लगाते हैं और उनकी पत्नी घर संभालती हैं. उनके घर 1 साल पहले बच्चे का जन्म हुआ. दोनों ने अपने बेटे का नाम लकी रखा. मगर इसकी तो उन्होंने भी उम्मीद नहीं की होगी कि लकी असल जिंदगी में भी इतना ही लकी साबित हो जाएगा.  

दरअसल बीते मंगलवार की रात को लकी घर के बाहर खेल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, उसी समय मोहल्ले का रहने वाला कृष्णा अपनी कार लेकर सड़क पर आया. आरोप है कि इसी दौरान उसने अपनी कार तेजी के साथ लकी के ऊपर चढ़ा दी और उसके ऊपर से गुजरता हुआ निकल गया. 

कार चढ़ने के बाद बच्चा फिर उठ खड़ा हुआ

ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि जैसे ही कार मासूम के ऊपर से गुजरी, बच्चा खेलते हुए अचानक खड़ा हो गया. इस दौरान मासूम के सिर पर थोड़ी चोट जरूर लगी. मगर वह जिंदा बच गया. 

सीसीटीवी वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि जिस तरह से कार लकी के ऊपर चढ़ी, ऐसे में उसका जिंदा बचना अपने आप में किसी करिश्में से कम नहीं है. फिलहाल ये सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देख हर कोई हैरान है. 

अभी कैसी है मासूम की हालत

मामले की सूचना फौरन कल्याणपुर पुलिस को दी गई. आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई एफआईआर नहीं लिखी. फिलहाल बच्चे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. उसे कोई गंभीर चोट नहीं है.

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. बच्चे का इलाज चल रहा है. अगर मामले में तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp