Kanpur News Hindi: देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. सरकार इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. ऐसे में कानपुर से एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध (Himalayan Griffon Vulture) को लोगों ने पकड़ा है. पुलिस ने गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर उसे वन विभाग को दे दिया है. दुर्लभ हिमालयन गिद्ध मिलते ही वन विभाग की टीम के सदस्यों के चेहरे खिल गए हैं.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान के मुताबिक, इसकी उम्र सैकड़ों साल की लग रही है. यह जोड़े से था. दोनों कई दिनों से ईदगाह के आसपास में डेरा डाले हुए थे. बताया जा रहा है कि इन्हें देखकर कुत्ते इनके पीछे पड़ गए थे.
बताया जा रहा है कि इनकी पहचान ईदगाह में रहने वाले सफीक नामक के युवक ने की और इन्हें पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इसको करीब 5 लोगों ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा है. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी.
पुलिस ने वन विभाग को सौंपा
UP News Today: मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को मामले की सूचना दी. पुलिस ने सबसे पहले गिद्ध को अपने कब्जे में लिया. कानपुर में सफेद दुर्लभ गिद्ध का जोड़ा आने की सूचना पर कानपुर जू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनुराग सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं ऐसे में इस सफेद गिद्ध का कानपुर में पाया जाना बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है.
13,000 फीट ऊपर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते हैं
उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि ये हिमालयन ग्रिफोंन वल्चर है. यह हिमालय पर्वत में 13,000 फीट ऊपर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे, जो अब देखने को नहीं मिलते हैं. ऐसे में सूचना मिल रही है कि यह जोड़े से था अगर इसका जोड़ा भी मिल जाएगा तो हमारे यह बहुत अच्छी बात होगी. यह हमारी चिड़ियाघर के लिए भी बड़े सौभाग्य की बात होगी.
जोड़े को भी तलाश रहा वन विभाग
उत्तर प्रदेश न्यूज़: गिद्ध मिलने के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि आखिर हिमालय में जो सफ़ेद गिद्ध विलुप्त हो गए हैं वह कानपुर में कैसे आ गए. यह बात वन विभाग के लिए भी अचरज बनी हुई है. वन विभाग अब इसके जोड़े की भी तलाश में लग गया है, क्योंकि माना जा रहा है अगर नर गिद्ध यहां पर है तो मादा गिद्ध भी शहर के आसपास ही होगी.
इस पूरे मामले पर कानपुर जू के डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया, “ गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. ऐसे में इस सफेद गिद्ध का कानपुर में पाया जाना बहुत बड़ी बात है. ये हिमालयन ग्रिफोंन वल्चर है. यह हिमालय पर्वत में 13000 फीट की ऊपर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे. मगर यह अब नहीं दिखते. सूचना मिल रही है कि यह जोड़े से था अगर इसका जोड़ा भी मिल जाएगा तो हमारे यह बहुत अच्छी बात होगी.“
कानपुर: हाथ पकड़ कर गंदे-गंदे कमेंट करता है…पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला ने सुनाई आपबीती
ADVERTISEMENT