कानपुर सब्जी विक्रेता सुसाइड केस में BJP विधायक और IPS में हुई तीखी नोकझोंक, पुलिस पर लगा है ये आरोप

सिमर चावला

• 06:00 PM • 14 May 2024

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दारोगा और सिपाही की बदसलूकी से आहत होकर एक सब्जी विक्रेता ने मौत को गले लगा लिया.

UPTAK
follow google news

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दारोगा और सिपाही की बदसलूकी से आहत होकर एक सब्जी विक्रेता ने मौत को गले लगा लिया. फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपना दर्द बयां किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले में अब तूल पकड़ लिया है.  इस बीच क्षेत्र के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा मौके पर पहुंचे, जहां उनकी एक पुलिस अधिकारी से उनकी नोंकझोंक हो गई. 

यह भी पढ़ें...

सब्जी विक्रेता ने किया आत्महत्या

बता दें कि सब्जी विक्रेता की मौत को लेकर परिवार वालों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह  सांगा भी वहां मौजूद थे. तभी बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक और आईपीएस अमोल मुरकुट में नोकझोंक हो गई. जिसपर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आईपीएस को वहां से चले जाने को कह दिया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी  भी करने लगे. 

IPS ने घूरा तो BJP विधायक भड़के

वहीं वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी  भी करने लगे.  आईपीएस उठ खड़े हुए और विधायक को घूरने लगे, जिसे लेकर विधायक ने कहा कि ज्यादा अकड़ ना दिखाइए. हम भी जनता के प्रतिनिधि हैं. आखिर में आईपीएस वहां से उठकर चल देते हैं, तो विधायक कहते हैं कि 'हां जाइए यहां से, चलिए, उठिए, कोई जरूरत नहीं है आपकी...' 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक  सुशील कुमार की सब्जी मंडी में अपनी दुकान थी. वह सब्जी बेचने का काम करता था. सुशील ने सोमवार को आधी रात के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मौत से पहले सुशील ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है. उसका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया की मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र यादव अक्सर उसके गाली-गलौज करते हैं. परेशान करते हैं. जब देखो तब पैसे छीन लेते हैं. जबरन सब्जी तक ले लेते हैं. सुशील ने आगे वीडियो में कहा था कि इन सबसे परेशान होकर मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. फिलहाल, मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसपर पुलिस अधिकारी ने  कार्रवाई करने की बात कही है. 

    follow whatsapp