Pawan Khera News: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खेड़ा के खिलाफ असम में दर्ज हुई एफआईआर और दिल्ली से उनकी गिरफ्तारी होने के बाद अन्य राज्यों में उनके खिलाफ शिकायतों का दौर जारी है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के लिए पवन खेड़ा द्वारा विवादित टिप्पणी करने पर गुरुवार को भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकरी और कार्यकता कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लाइन पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्राथना पत्र दिया तथा कार्रवाई की मांग की.
खेड़ा ने की थी पीएम मोदी के पिता के खिलाफ विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पिता के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा विरोध दर्ज और एफआईआर की मांग उठने लगी है. इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला के साथ काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कानपुर कमिश्नर को एक प्राथना पत्र देकर पावन खेड़ा के खिलाफ एफआईआर की मांग की.
हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला ने कहा, “प्रधामनमंत्री के पिता के नाम को ले करके अशोभनीय बयान दिया गया है. लगातार कांग्रेस ऐसे ही बयान देती आई है. इनका यही मानसिकता और चरित्र बन गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को बयान देने से पहले सोचना चाहिए था.”
पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
वहीं, प्राथना पत्र मिलने के बाद कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया, “भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है. वो ज्ञापन हमने ले लिया है. नियमानुसार आगे की करवाई की जाएगी.”