Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल से चेकिंग के नाम पर वसूली करने वाले 10वीं फेल फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से बंदूक जैसा दिखने वाला लाइटर भी बरामद हुआ है. आरोप है गिरफ्तार किए गए युवक ने होमगार्ड विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर भी पैसे वसूले थे.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी एक व्यक्ति कई चारबाग स्थित एक होटल में जाता है और फायर उपकरण और अन्य चीज ना होने पर पैसा वसूलता है. वहीं, मामले की इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवरिया जिले का रहने वाला है.
एडीसीपी (पश्चिमी) चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी, इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर होटल में जाता था और पैसों की वसूली करता था. उन्होंने बताया कि यही नहीं आरोपी ने आधा दर्जन लोगों से लाखों रुपये लिए थे और होमगार्ड विभाग में नौकरी लगवाने की भी बात कही थी. एडीसीपी (पश्चिमी) के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.
फ्लाइट से लखनऊ आ रहे थे फायर विभाग के DIG, बैग से चोरी हो गया कीमती चश्मा और ये सामान
ADVERTISEMENT