BSP नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती की स्कूल टीचर ने कर दी पिटाई, केस दर्ज, जानें मामला

संतोष शर्मा

28 Oct 2023 (अपडेटेड: 28 Oct 2023, 05:57 AM)

स्कूलों में छात्रों की पिटाई के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती का सामने आया है.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में हर दिन स्कूल में छात्रों की पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इन मामलों में सख्त एक्शन भी लेती है. मगर फिर भी ऐसे मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Mishra) के परिवार से जुड़ा है. दरअसल सतीश चंद्र मिश्रा के नाती की स्कूल की महिला टीचर ने बुरी तरह से पिटाई की है.

यह भी पढ़ें...

हैरानी की बात ये भी है कि जब स्कूल टीचर के खिलाफ स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की गई, तो आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. आरोपी टीचर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई स्कूल की तरफ से नहीं की गई. अब इस मामले में सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद और हाईकोर्ट के वकील परेश मिश्रा ने पुलिस में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, सतीश चंद्र मिश्रा का नाती और परेश मिश्रा का बेटा लामार्टिनियर बॉयज स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है. आरोप है कि स्कूल की पीटी टीचर संगीता सहाय ने मासूम की बुरी तरह से पिटाई की है,

पहले तो मामले की शिकायत परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल से की. मगर स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से आरोपी टीचर के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद परेश मिश्रा ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में केस दर्ज करवाया है.

डरा-सहमा है बच्चा

शिकायत के मुताबिक, बच्चा महिला टीचर की पिटाई के बाद काफी डरा-सहमा है. आरोप है कि महिला टीचर ने थप्पड़ों और डंडों से मासूम की पिटाई की है. बच्चा इतना डर गया है कि वह अब स्कूल जाने से भी मना कर रहा है और गुमसुम रहने लगा है. पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी दर्ज है कि आरोपी महिला टीचर ने अन्य छात्रों की भी पिटाई की है और आरोपी महिला टीचर का स्कूल में अच्छा प्रभाव है. इसलिए प्रिसिंपल भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है. फिलहाल इस मामले ने एक बार फिर स्कूलों में शिक्षिकों द्वारा होने वाली मासूम छात्रों की पिटाई के मामलों को चर्चाओं में ला दिया है.

    follow whatsapp