Lucknow News: पिछले 2 दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम ने बड़ी करवट ली है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. बीते रविवार रात से ही राजधानी लखनऊ में भारी बारिश पड़ रही है. आज यानी सोमवार सुबह भी बारिश जारी है. तेज बारिश से राजधानी लखनऊ का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी लखनऊ ने तेज बारिश को देखते हुए क्लास-12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. डीएम द्वारा लखनऊ वासियों को सावधान और सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.
क्या कहा डीएम लखनऊ ने
लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा, मौसम विभाग ने बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से मौसम काफी खराब है. इसको देखते हुए आज यानी 11 सितंबर के दिन लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है.
बता दें कि लखनऊ में इस समय कई स्थानों पर जल भराब हो गया है. तेज बारिश से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है. इसे के साथ राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बाधित हो रही है.
ADVERTISEMENT