Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां 23 वर्षीय BBD कॉलेज की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने दोस्त के यहां गई थी और यहां देर रात शराब पार्टी हुई. इस दौरान अचानक गोली चली, जिससे छात्रा घायल हो गई. आनन फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के बुलावे पर दयाल रेसीडेंसी स्थित मकान गई थी. यहां देर रात घर में शराब पार्टी चली और यहां कई और लड़के मौजूद थे. यहां अचानक गोली चली, जो निष्ठा को लग गई. घटना के चलते वह खून से लथपथ हो गई. अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घर की किचन से शराब की बोतलें मिली हैं. घटना को लेकर पुलिस ने आदित्य पाठक समेत अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खबर के अनुसार, मृतका हरदोई की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
ADVERTISEMENT