लखनऊ में शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर में लगी आग, 3 बच्चियों समेत पांच की मौत, कई घायल

सत्यम मिश्रा

• 10:32 AM • 06 Mar 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया...

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन बच्चियों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगते ही सिलेंडर में धमाका हुआ. हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

आग लगने के बाद नहीं मिला बाहर आने का समय

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग में परिवार के नौ लोग जल गए. अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां मुशीर (50 वर्ष), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  उन्होंने कहा कि घायल हुए चार अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है जहां इनकी हालत गंभीर बताई जाती है. इनमें इशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं.

 

 

पुलिस ने यह भी बताया कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की कुल तीन गाडियां घटना स्थल पर बुलाई गई थीं. यहां फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिससे आगे की और विधिक कार्रवाई  अमल में लाई जा सके.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp