Lucknow News: लखनऊ में घर या प्लॉट खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए इस दिवाली बड़ी खुशखबरी आ रही है. आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और आवास विकास परिषद इस साल लगभग 13,000 प्लॉट्स बेचने की तैयारी कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एलडीए 9000 प्लॉट्स और आवास विकास परिषद 4000 प्लॉट्स लॉन्च करेंगे.
ADVERTISEMENT
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, LDA मोहन रोड, सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी और वैलनेस सिटी में प्लॉट्स उपलब्ध कराएगा. वहीं, आवास विकास परिषद गोसाईगंज में नई जेल रोड पर अपनी आवासीय योजना शुरू कर रहा है. पिछले समय में अपार्टमेंट्स की खराब गुणवत्ता को लेकर आई शिकायतों के बाद, दोनों संगठनों ने फ्लैट्स के निर्माण पर रोक लगाते हुए केवल प्लॉट्स की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया है. लोग इन प्लॉट्स पर अपनी इच्छानुसार घर बना सकेंगे. साथ ही, ग्रुप हाउसिंग के भूखंड भी नीलामी के माध्यम से बेचे जाएंगे.
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्लॉट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए बड़ी संख्या में प्लॉट्स लॉन्च किए जा रहे हैं. इससे पहले, खराब गुणवत्ता के चलते एलडीए के लगभग 1800 फ्लैट्स नहीं बिक पाए थे. LDA और आवास विकास परिषद इन प्लॉट्स को बेचने की घोषणा कब करेगा, इसकी जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट से ही मिल सकेगी
प्लॉट खरीदने से पहले इन बातों का दें ध्यान
1. प्लॉट का वैधता प्रमाण
यह सुनिश्चित करें कि प्लॉट लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा वैध रूप से आवंटित है. सभी कानूनी दस्तावेजों की सही तरीके से जांच करें और यह भी देखें कि प्लॉट पर किसी प्रकार का कोई विवाद या रुकावट तो नहीं है. LDA द्वारा प्रदान किए गए सभी आवश्यक अनुमोदनों (जैसे नक्शा, निर्माण अनुमति) की जाँच करें.
2. प्लॉट की लोकेशन और मास्टर प्लान
प्लॉट की लोकेशन बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह सुनिश्चित करें कि प्लॉट ऐसी जगह स्थित है जहां भविष्य में विकास की संभावनाएं अधिक हों. इसके लिए LDA द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान को ध्यान से देखें. देखें कि प्लॉट के आसपास कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे स्कूल, अस्पताल, बाजार, परिवहन सुविधा आदि.
3. प्लॉट की कानूनी स्थिति
यह सुनिश्चित करें कि प्लॉट किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद में नहीं उलझा है. LDA के साथ हुए सभी अनुबंध और समझौते को ठीक से पढ़ें और समझें. प्लॉट का रजिस्ट्रेशन और नामांतरण प्रक्रिया पूरी तरह से वैध होनी चाहिए. इसके लिए संबंधित कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें.
4. प्लॉट की सुरक्षा
LDA द्वारा आवंटित प्लॉट की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्लॉट की बाउंड्री, उसके आस-पास का वातावरण, और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करें. यह भी देखें कि प्लॉट किसी जोखिम क्षेत्र (जैसे बाढ़, भूस्खलन) में तो नहीं आता.
5. प्लॉट के भविष्य के मूल्यांकन
प्लॉट की भविष्य में बढ़ने वाली कीमतों का आकलन करें. आसपास के क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें. यदि क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट या इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, तो यह आपके प्लॉट के मूल्य को बढ़ा सकता है.
ADVERTISEMENT