स्कूल जा रही छात्रा का पीछा कर ‘छेड़छाड़’ करने वाले सिपाही पर हो गई ये बड़ी कार्रवाई

सत्यम मिश्रा

03 May 2023 (अपडेटेड: 03 May 2023, 05:38 PM)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ उसके…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ उसके बगल में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जाता दिख रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी छात्रा के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, जबकि लड़की कोई जवाब नहीं दे रही है. बता दें कि छात्रा का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप इस वर्दीधारी पुलिसकर्मी पर लगा है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, इस पूरी घटना को एक युवती ने पीछे से आकर अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जब पुलिसकर्मी को ये पता चला कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है तो उसने सफाई देते हुए कहा कि

छात्रा उसकी बेटी की सहेली है. इस पर वीडियो बनवा रही महिला ने कहा कि आखिर कैसे वह आपकी बेटी की सहेली हो सकती है, क्योंकि दोनों का स्कूल अलग-अलग है. इसके बाद वीडियो बनवा रही महिला ने पुलिसकर्मी को फटकार लगाई और कहा कि ये पुलिसकर्मी रोजाना इसी तरीके से लड़कियों का पीछा कर उन्हें परेशान कर स्टॉक करता है.

एक युवक के जरिए वीडियो बनवा रही महिला ने पुलिसकर्मी से पूछा कि जो गाड़ी वह चला रहा है, उसके पीछे नंबर क्यों नहीं है? इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि यह बैटरी वाली गाड़ी है जिस पर नंबर नहीं होता है. पुलिसकर्मी की इन बातों का जवाब देते हुए महिला ने कहा कि गाड़ी पर नंबर होता है, बेवकूफ आखिर किसक बना रहे हो.

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्दीधारी पुलिसकर्मी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली डायल 112 में तैनात सिपाही है, जिसका नाम शहादत अली है. शहादत अली पर आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. यह भी आरोप है कि शहादत अली अक्सर कैंट इलाके में घूम कर इसी तरह महिलाओं को परेशान कर छेड़ने का प्रयास करता था.

आरोपी सिपाही सस्पेंड

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही शहादत अली के खिलाफ कैंट थाना में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपी सिपाही शहादत अली को सस्पेंड कर दिया गया है.

वहीं, इस मामले में डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि आज एक व्यक्ति द्वारा स्कूली छात्रा का पीछा करने और उसके साथ बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद घटना के संबंध में थाना कैंट पर एक तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान मुख्य आरक्षी शहादत अली के तौर पर की गई है, जिसको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही उसे निलंबित करके आगे की विवेचना की जा रही है.

    follow whatsapp