Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लखनऊ में नगर निगम की टीम द्वारा सांड पकड़ने के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया. बता दें कि सांड पकड़ने के दौरान सांड छूट गया और उसने पास में खड़े 7 साल के मासूम को पटक दिया. इस हादसे में बच्चा गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने नगर निगम की गाड़ी का घेराव कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हैरान करने वाला मामला लखनऊ के बुनियादी बाग इलाके से सामने आया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम का कैटल कैचिंग दस्ता सांड पकड़ने गया था. इस दौरान सांड झटका देकर भाग खड़ा हुआ.
बता दें कि इस दौरान 7 साल का सादिक पास में ही खड़ा था. सांड ने अचानक बच्चे को पटक दिया. बच्चे के पिता बाबर ने बच्चे को उठाया तो उसे खून की उल्टियां हो रही थी. बच्चे को फौरन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना से गुस्साए लोगों ने नगर में भी गाड़ी का घेराव किया और पुलिस को बुलाकर गाड़ी को थाने में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बच्चे के इलाज का खर्चा नगर निगम ने उठा लिया है.
इस पूरे मामले पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि, “इलाज का पूरा खर्च किया जा रहा है और जो भी मदद है वह की जा रही है. अचानक से ही सांड छूट गया जिसकी वजह से यह घटना हुई.”
लखनऊ: ट्रैफिक बूथ में चल रही थी ‘दारू पार्टी’, जेसीपी ने मारा छापा, जानें फिर क्या हुआ आगे
ADVERTISEMENT