लखनऊ की महानगर पुलिस ने दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 16 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिखित परीक्षा पास करने के बाद ये आरोपी DVPST (Document Verification and Physical Test) देने आए थे और इस दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक (दारोगा) की भर्ती के लिए 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आरोप है कि इन अभ्यर्थियों ने अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा पास की. लखनऊ पुलिस ने अब इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले महानगर पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में बुधवार को 14 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तब दावा किया था कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की बात स्वीकारी है और सभी के खिलाफ जरूरी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
लखनऊ मेट्रो में गो स्मार्ट कार्ड से करिए अनलिमिटेड यात्राएं, जानें कैसे बनेगा और इसकी कीमत
ADVERTISEMENT