अस्पताल में ठंड से कांप रहे मरीज को देख पसीजा ब्रजेश पाठक का दिल! उन्होंने फिर किया ये काम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मॉक-ड्रिल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मॉक-ड्रिल का जायजा लेने पहुंचे.

इस दौरान अस्पताल में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक मरीज ठंड से कांपता हुआ दिखा.

मरीज की हालत देख उपमुख्यमंत्री ने तुरंत अपनी सदरी उतार उसे पहना दी, ताकि उसे ठंड से राहत मिल जाए.

इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा, “कोरोना के मद्देनजर आज पूरे यूपी में एक साथ अस्पतालों में मॉकड्रिल है.”

उन्होंने कहा, “पहले से कोरोना के जो अस्पताल थे, उनमें हम जाकर चिकित्सा के प्रबंधनों को देखेंगे. हमारे साथ कोई मंत्री या ऑफिसर नहीं रहेंगे.”

पाठक ने कहा, “सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, चिकित्सीय स्टाफ, चिकित्सक उपलब्ध हैं या नहीं और किस तरह से इलाज करना है, यह सब देखा जाएगा.”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी सरकार तैयार है.”

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp