महिला को चीर फाड़ कर मारने वाला पिटबुल कुत्ता किसके पास जाएगा? मालिक ने बताई अपनी इच्छा

आशीष श्रीवास्तव

• 10:51 AM • 27 Jul 2022

UP News : बीते दिनों लोग तब सकते में आ गए थे, जब राजधानी लखनऊ में ब्राउनी नामक एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही मालकिन…

UPTAK
follow google news

UP News : बीते दिनों लोग तब सकते में आ गए थे, जब राजधानी लखनऊ में ब्राउनी नामक एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही मालकिन को नोंच कर घायल कर दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद पिटबुल कुत्ते को इंदिरा नगर स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा गया था. इस बीच मृतका के बेटे और कुत्ते के मालिक अमित त्रिपाठी ने यूपी तक से खास बातचीत में एक अहम जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें...

अमित ने बताया, “मैं अपने कुत्ते को वापस लेना चाहता हूं. लेकिन कुछ बाधाएं हैं. इसलिए उस एनजीओ को कुत्ता देने का अनुरोध करना चाहता हूं, जिसकी मैं सिफारिश करूंगा.”

वहीं, नगर निगम के संयुक्त निदेशक अरविंद राव ने कहा कि ‘हमने पिटबुल कुत्ते की सिफारिश करने वाले NGO को उसे देने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.’

Pitbull Attack News : गौरतलब है कि पिछले दिनों पिटबुल डॉग को गोद लेने के मामले में आधा दर्जन एनजीओ ने नगर निगम से संपर्क साधा था. इसमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ सहित अन्य जगहों के एनजीओ शामिल थे. इसके अलावा लखनऊ के अलग-अलग जगह से तकरीबन 6 लोगों ने नगर निगम से पिटबुल को गोद लेने की चाहत दिखाई थी.

गौरतलब है कि लखनऊ के कैसरबाग इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी को उनके ही पालतू पिटबुल कुत्ते ने नोंच खाया था, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतका के बेटे अमित ने इस कुत्ते को पाला था और उसने कभी नहीं सोचा होगा कि यही कुत्ता उसकी मां की मौत कारण बन जाएगा. बता दें कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थीं और उनका बेटा जिम गया हुआ था.

Pitbull Attack : पिटबुल डॉग मामले में मृतका के बेटे ने बताया- मां के साथ खेलता था वो

    follow whatsapp