प्राइवेट पार्ट में आधा किलो से ज्यादा सोना छिपा ले जा रहा था, लखनऊ एयरपोर्ट पर यूं पकड़ा गया

आशीष श्रीवास्तव

• 04:01 AM • 24 Oct 2023

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसा शख्स पकड़ा गया है, जो अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा था.

व्यापारियों का 12 करोड़ का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर, दुकान और घर पर ताला, तलाश में जुटी पुलिस

व्यापारियों का 12 करोड़ का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर, दुकान और घर पर ताला, तलाश में जुटी पुलिस

follow google news

Lucknow news: एक तरफ जहां सिक्योरिटी चेकिंग दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ तस्करी के नायाब तरीके भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला है. यहां एक शख्स ने सोने की तस्करी के लिए अपने प्राइवेट पार्ट का ही इस्तेमाल कर लिया. वैसे उसकी ये चालाकी आखिरकार पकड़ी गई. पर कस्टम विभाग के अधिकारी ये देखकर जरूर हैरान हैं कि लोग स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वो दुबई से आ रहा था. कस्टम विभाग को इस यात्री पर शक हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाशी ली. हालांकि यात्री के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. बाद में जब इस शख्स को एक्स-रे से गुजारा गया, तो असली मामला खुला. यह शख्स अपने मलाशय में सोने की पेस्ट छिपाकर ले जा रहा था.

601.80 ग्राम सोना छिपाकर लाया था शख्स

इस शख्स के प्राइवेट पार्ट से 601.80 ग्राम सोना मिला है. इस सोने की कीमत करीब 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारी भी हैरान हैं कि सोने की तस्करी के लिए आखिर कौन-कौन से उपाय आजमाए जा रहे हैं.

    follow whatsapp