Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें यहां केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार नकल करते हुए पाए गए. इसके बाद उनकी परीक्षा कॉपी सील कर दी गई. मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
जानें पूरा मामला
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर भावना मिश्रा ने से बातचीत में कहा, “कुमार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक टुकड़े पर लिखे पूर्वलिखित नोट्स से नकल करते हुए पाया गया. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया. उनकी परीक्षा कॉपी और पूर्वलिखित नोट्स जब्त कर लिए गए हैं. इसके बाद उन्हें उन्हें दूसरी कॉपी दी गई.”
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित भाषा विश्वविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा चल रही है. भाषा विश्वविद्यालय में 3 वर्ष का एलएलबी का कोर्स शुरू किया गया है. आरोप है कि यहां एग्जाम देते वक्त रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार नकल करते हुए पाए गए. दावा है कि इस बार विश्वविद्यालय ने नकल रोकने के लिए जेरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय कानून की परीक्षा आयोजित कर रहा है.
ADVERTISEMENT