लखनऊ : 6 लोगों को बनाया बंधक और ट्रांसफार्मर का कॉपर कायल ले उड़े चोर, अब तलाश रही पुलिस

संतोष शर्मा

• 06:46 PM • 27 Jan 2024

राजधानी लखनऊ के चिनहट इंडस्ट्रियल एरिया में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है, जिसमें देर रात सिक्योरिटी गार्ड समेत 6 लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

UPTAK
follow google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इंडस्ट्रियल एरिया में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है, जिसमें देर रात सिक्योरिटी गार्ड समेत 6 लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने अपने साथ लोहे की सरिया ली हुई थी और उसी के बल पर बालाजी ट्रांसफार्मर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के कॉपर कायल पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी के मुताबिक लगभग 80 लाख के कॉपर कॉइल पर हाथ साफ करने के बाद बदमाशों ने एक बड़ी गाड़ी में उसे भरकर अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गए.

यह भी पढ़ें...

ट्रांसफार्मर का कॉपर कायल ले गए चोर

बता दें कि ये घटना 26-27 जनवरी की रात की है. चोरी के इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक संजय अग्रवाल ने तहरीर दी. तहरीर में उन्होंने कहा है कि, जहां ट्रांसफार्मर के कायल बदले जाते हैं, उस फैक्ट्री में रात में 8 से 10 लोग आए और उनके 6 कर्मचारियों को बंधक बना लिया. चोरों ने 6500 किलोग्राम कॉपर के कायल को लेकर चले गए. जिन छह कर्मचारियों को बंधक बनाया गया था उसमें एक सिक्योर्टी गार्ड भी था.

वहीं घटना के बारे में सिक्योर्टी गार्ड ने बताया कि 4 से 6 आदमी आए थे. जिन्होंने अपने हाथ में सरिया जैसा कुछ चीज लिया हुआ था. उसी के दम पर हम सभी को बंधक बनाया और कॉपर के कायल को साथ लेकर चले गए.  

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे में मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए लखनऊ के डीसीपी आशीष श्रीवास्त ने बताया कि, 'पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जल्द ही अभियुक्तों को पकड़ कर कार्यवाही करेगी.डीसीपी  ने यह भी बताया कि, फैक्ट्री के कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने कोई बड़ी गाड़ी भी बुलाई थी, जिसमें कायल को लाद कर ले गए. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.'

    follow whatsapp