मनीष से जेल में मिलने पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव, अब पूरे मामले पर पुलिस ने ये बताया

संतोष शर्मा

• 09:41 AM • 08 Jan 2023

लखनऊ पुलिस ने रविवार यानी आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा था…

UPTAK
follow google news

लखनऊ पुलिस ने रविवार यानी आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा था कि वह समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नामक ट्विटर अकाउंट के हैंडलर हैं, जिससे लगातार विवादित टिप्पणी की जा रही थी. इस मामले में तीन केस भी पुलिस में दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें...

इस गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे. अब अखिलेश के पुलिस मुख्यालय पहुंचने को लेकर यूपी पुलिस का बयान सामने आया है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, “एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कुछ विधायकों के साथ आज डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे,  क्योंकि आज रविवार का दिन होता. ऐसे में कम अधिकारी ही मुख्यालय पर रहते हैं. लिहाजा सूचना मिलते ही सक्षम अधिकारी और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.”

उन्होंने आगे कहा कि, “ अधिकारियों की तरफ से उन्हें बताया गया कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल के द्वारा की जा रही टिप्पणी को लेकर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की गई है. नवंबर से ही यह प्रकरण चल रहा था. उसी में जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.”

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि, “आरोपी के खिलाफ एक नामजद मामला और मीडिया सेल के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. मामले की पूरी जांच करने के बाद गिरफ्तारी की गई है.” इस दौरान उन्होंने कहा कि गेट पर हुए प्रदर्शन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जेल में मिलने पहुंचे अखिलेश

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मनीष जगन अग्रवाल से मिलने लखनऊ जेल पहुंचे हैं. सपा ने ट्वीट करके बताया है कि, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल से मिलने लखनऊ जेल पहुंचे.”

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं. वह जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल के परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं, जो दो बार विधायक और तीन बार संसद सदस्य रहे थे. जगन्नाथ प्रसाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में राज्यसभा सदस्य भी थे.

लखनऊ पुलिस ने सपा नेता मनीष जगन को किया अरेस्ट, पार्टी चीफ अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय

    follow whatsapp