Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ चिड़ियाघर में काम करने वाले एक कर्मचारी सूरज पर हिप्पो यानी दरियाई घोड़े ने अटैक कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि ये हिप्पो कुछ दिनों पहले ही कानपुर चिड़ियाघर से लखनऊ लाया गया था.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना उस वक्त हुई जब सूरज नामक कर्मचारी दरियाई घोड़े के बाड़े में काम करने गया गया था. इस दौरान हिप्पो ने सूरज पर अटैक कर दिया, जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि ये हिप्पो कुछ दिनों पहले ही कानपुर चिड़ियाघर से लखनऊ लाया गया था. इससे पहले भी यहां काम करने वाले राजू नामक एक कर्मचारी पर हिप्पो ने हमला किया था, जिसका अभी भी इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि यह सूरज कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का रहने वाला था. जो प्रति माह 5,500 की सैलरी पर तकरीबन 12 सालों से काम कर रहा था. वहीं सूरज अपने परिवान में कमाने वाला इकलौता शख्स था जिसकी मौत हो चुकी है. ऐसे में परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
वहीं इस मामले पर बात करते हुए सूरज के परिजनों ने बताया कि, ‘सूरज सुबह ड्यूटी पर गया था. इसी बीच चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने फोन करके हमें जिला अस्पताल बुलाया और यहां आने के बाद पता कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि सूरज परिवार में कमाने का इकलौता जरिया था.’
ADVERTISEMENT