Lucknow News: आपको आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट’का वह सीन याद है, जिसमें वो अपने दो दोस्तों के साथ एक शादी में बिन बुलाए खाना खाने पहुंच जाते हैं. इस बात वहां खूब हंगामा होता है. आमिर खान जैसे-तैसे वहां से निकल जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो युवकों का बिना बुलाए शादी में जाना और खाना खाना उल्टा पड़ गया. शादी में दोनों युवकों की पोल खुलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
बिना बुलाए शादी में जाना पड़ा महंगा
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना सरोजनी नगर स्थित लोन के अंदर एक विवाह समारोह आयोजित हो रहा था. इस दौरान दो युवक राकेश यादव और धीरे यादव बिना निमंत्रण के शादी समारोह में पहुंच गए और जमकर खाना खाया. इस दौरान DJ पर डांस करने पहुंचे हैऔर जमकर डान्स करने लगे. दोनों युवक हाख में अवैध असहला लेकर डांस कर रहे थे. इसे देखकर लड़की पक्ष के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने युवकों से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों युवकों ने तेवर दिखाया और लड़के के तरफ से आमंत्रित होने की बात बताई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में जब लड़के वालों ने युवकों से पूछताछ की तो सारा पोल खुलकर सामने आ गया. शादी में दोनों युवकों ने खाना खाया और हाथ में अवैध असहला लेकर डांस भी किया. वहीं शादी समारोह में पहुंची पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए DCP सेंट्रल ज़ोन अपर्णा राजद कौशिक ने बताया कि, ‘ये दो युवक बिना आमंत्रण घुसे थे और खाना खाने के बाद DJ पर अवैध असलहा के साथ डांस कर रहे थे. जिसके बाद लॉन के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी थी. पूछताछ में पता चला कि उनके पास कोई आमंत्रण नहीं था. जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. उनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है.’
ADVERTISEMENT