IIMC एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की बैठक लखनऊ में संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी तक

• 01:40 PM • 07 Aug 2022

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की बैठक रविवार को लखनऊ में संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की…

UPTAK
follow google news

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की बैठक रविवार को लखनऊ में संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि हर महीने के पहले रविवार को मासिक बैठक आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर विशेष आयोजन किया जाएगा. साथ ही यह भी तय हुआ कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता विभाग के छात्रों से संवाद स्थापित करने की कोशिश होगी. सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में जरूरी सहयोग सहित अनेक मुद्दों पर सहमति बनी.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन यूपी चैप्टर संस्थान से जुड़े सदस्यों के बीच संवाद और सहयोग की भूमिका को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

बैठक में सर्वश्री रंजीत सिन्हा, सुशील तिवारी, अमित कनौजिया, रणवीर, राघवेन्द्र सैनी, इम्तियाज अहमद, आदर्श सिंह, सचिन यादव, शुभी चंचल, राजीव यादव, अरुण वर्मा और शमसुल आरफीन उपस्थित रहे.

    follow whatsapp