UP News: तीन मर्डर करके लखनऊ को दहलाने वाला लल्लन खान को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके बेटे को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इन दोनों बाप-बेटे ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर सरेआम गोलियां चला दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. हैरानी की बात ये भी है कि लल्लन खान ने जिस महिला, उसके बेटे और देवर को गोलियां मारी, वह महिला उसकी रिश्ते की बहू लगती थी.,
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले बाप-बेटे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. ये दोनों घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे. मगर पुलिस ने इनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए, दोनों को पकड़ लिया है.
पुराना हिस्ट्रीशीटर है लल्लन खान
बता दें कि लल्लन खान पुराने जमाने का कुख्यात अपराधी रह चुका है. इसके ऊपर 12 से भी अधिक केस दर्ज हैं. साल 1980 के समय लल्लन खान का इलाके में सिक्का बोलता था. पुलिस भी हैरान थी कि उम्र के इस पड़ाव में आकर लल्लन ने इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया.
लल्लन खान की उम्र 70 साल है. घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लल्लन खान अपने बेटे को लेकर मृतकों के घर गया और वहां खड़ी महिला और शख्स पर राइफल तान दी. फिर लल्लान खान ने अपने बेटे के साथ मिलकर खून की होली खेली. इन्होंने 15 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा और उसे भी गोलियां मार दी.
1980 में पुलिस को मिला था हथियारों का बड़ा जखीरा
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बताया है कि साल 1980 में पुलिस ने लल्लन खान के घर छापा मारा था. इस दौरान उसके घर से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था. उस दौरान उसके पास से मिले हथियार देख कर पुलिस भी सकते में थी.
परिवार की बात की जाए तो लल्लन खान के 2 बेटे विदेश में रहते हैं. अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतना बड़ा अपराधी रहते हुए भी लल्लन खान का पासपोस्ट कैसे बन गया और इसका हथियार लाइसेंस कैसे आगे बढ़ता गया? फिलहाल लल्लन और उसका बेटा पुलिस गिरफ्त में हैं.
ADVERTISEMENT