ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने10 जुलाई को लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बने लुलु मॉल का उद्घाटन किया.
बता दें कि विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं एवं 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है.
11 स्क्रीन वाले पीवीआर सुपरप्लेक्स को मॉल में इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा.
यह मॉल 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक समर्पित बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस है.
बता दें कि केरल स्थित लुलु मॉल ने 50% का स्पेशल डिस्काउंट निकाला. ये ऑफर 6 जुलाई की रात 11:59 बजे से 7 जुलाई की सुबह तक जनता के लिए खुला रहा.
जैसे ही लोगों को इस ऑफर के बारे में पता चला वो मॉल पर इकट्ठा होने लगे और फिर क्या था, धीरे-धीरे हालात बेकाबू हो गए.
ऐसी सम्भावना है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए लुलु ग्रुप मिडनाइट सेल वाला ऑफर लखनऊ वाले मॉल के लिए भी निकाल सकता है.
42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी
ADVERTISEMENT