Mathura News: मथुरा के रहने वाले शहीद बबलू सिंह का भारतीय सेना ने ऐसा सम्मान किया है, जिससे मथुरा समेत पूरा यूपी गर्वित महसूस कर रहा है. मथुरा जनपद के झंडीपुर गांव के रहने वाले बबलू सिंह साल 2016 में कश्मीर में आतंकियों का सामना करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद के सम्मान में गांव में उनका स्मारक बनाया गया था. अब भारतीय सेना ने अपना एक युद्धक टैंक शहीद के स्मारक में स्थापित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भारतीय सेना के इस टैंक ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. इस टैंक को पुणे से लाकर यहां स्थापित किया गया है. बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारतीय सेना ने अपने किसी जवान की शहादत के सम्मान में टैंक स्थापित करवाया है.
4 आतंकियों को किया ढेर और शहीद हो गए मथुरा के बबलू सिंह
आपको बता दें कि बबलू सिंह ने साल 2005 में भारतीय सेना ज्वांइन की थी. उनकी तैनाती जाट बटालियन में हुई थी. अपनी तैनाती के दौरान बबलू सिंह ने कई बार आतंकवादियों का सामना किया और उन्हें मौत के घाट उतारा.
साल 2016 जुलाई में कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना का आतंकियों से आमना-सामना हो गया. मौके पर बबलू सिंह ने भी आतंकियों से 2-2 हाथ किए. इस दौरान बबलू सिंह ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. मगर इस गोलीबारी में उनका एक साथी जवान घायल हो गया.
बबलू सिंह अपने साथी जवान को हाथों से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे. मगर इस दौरान एक आतंकी ने छिपकर बबलू सिंह पर हमला कर दिया और उनके गोलियां मार दी. इस हमले में बबलू सिंह शहीद हो गए थे.
शहीद के सम्मान में सेना ने टैंक ही स्थापित करवा दिया
बबलू सिंह की शहादत का सेना ने ऐसा सम्मान किया कि हर कोई चौंक गया. अपने जवान की शहादत का सम्मान करने के लिए सेना ने उनके स्मारक पर अपना T-55 युद्धक टैंक ही स्थापित करवा दिया. शहीद का परिवार और क्षेत्रवासी ये सम्मान पाकर बहुत खुश हैं.
ADVERTISEMENT