Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के पाठकों की प्रिय वेबसाइट यूपी तक ने एक नई श्रृंखला की शुरुआत की है. इस नई श्रृंखला के तहत हम आपको बीते दो सालों की उन खबरों से फिर से रूबरू करवाएंगे, जो जमकर चर्चा में रही थीं. इसी कड़ी में आज हम आपको मुजफ्फरनगर का वो केस बताएंगे, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया था. आपको बता दें कि बीते साल सितंबर के महीने में डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर के विजय नामक युवक का ऑपरेशन किया. हैरान करने वाली बात यह है कि तब युवक के पेट से डॉक्टरों ने कुल 63 स्टील की चम्मच निकाली थीं. इतनी अधिक संख्या मे स्टील की चम्मच निकलती देख डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
ADVERTISEMENT
तब बताया गया था कि नशा मुक्ति केंद्र में विजय को भर्ती कराया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने विजय का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलीं, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गए.
मालूम हो कि ऑपरेशन करने वाले सीनियर डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया था कि मरीज को पेट दर्द की शिकायत थी. एक्स-रे कराने पर पता चला कि मरीज के आंत पर कुछ बड़ी सी जीच फंसी हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि मरीज के पेट में ये कैसे गया यह जांच का विषय है. उन्होंनों ने बताया था कि ये ऑपरेशन बहुत ही कठीन था.
विजय के भाई ने बताया था कि ‘वह शराब पीते थे जिसके चलते हमने उन्हें शामली नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया. जब हम उन्हें वापस लेकर आए तो उनके पेट में कुछ चीजें पाई गईं.’ विजय के भाई ने आरोप लगाया था कि बंदूक की नोंक पर जबरदस्ती ये चम्मच खिलाई गई थीं.
ADVERTISEMENT