उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को किसान मजदूर संगठन के द्वारा किसान अधिकार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में आसपास के जनपदों से हजारों की तादात में किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैली के दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा.
ADVERTISEMENT
रैली के दौरान किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर सरकार से संवाद और विवाद दोनों के लिए तैयार हैं. भाजपा किसी भ्रम की स्थिति में न रहे. किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार चुनाव में भ्रम दूर कर दिया जाएगा.
किसान नेता ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. पिछले 75 साल में किसान को देश में कोई सम्मान नहीं मिला. सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान पिस रहा है. नेता और नौकरशाह खुद को किसान के बेटे बताते हैं, लेकिन उनके भलाई के लिए कदम नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि फिजिकल ओर मेडिकल टेस्ट होना चाहिए उनकी भी रेस होनी चाहिए और उनका भी चरित्र प्रमाण पत्र लगना चाहिए.
उन्होंने मांग रखी कि 2024 के चुनाव में जितने नेता चुनाव लड़ेंगे, उनके लिए फिजिकल, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाए. ये जनता अब मांग करेगी कि बगैर चरित्र प्रमाण पत्र के कोई भी नेता चुनाव नहीं लड़ेगा. आपको बता दें कि इस रैली के माध्यम से किसान मजदूर संगठन ने किसानों के बिजली बिल की समस्या, गन्ना भुगतान ,गौधन, बेरोजगारी काली नदी ,कृष्णा और हिंडन नदी के स्वछ होने जैसे कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा.
नेता जी के बाद कैसा होगा सपा का भविष्य? ओपी राजभर ने अखिलेश का नाम लेकर कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT