Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 2 भाइयों ने ही अपनी बहन की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी है. अपनी ही बहन को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि भाइयों ने अपनी ही बहन की हत्या झूठी शान के चलते की है. बताया जा रहा है कि मृतक युवती ने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते उसके परिजन नाराज थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस को जैसे ही ऑनर किलिंग की इस घटना की जानकारी हुई, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. बता दें कि युवती को बीच सड़क पर गोली मारी गई थी और वहां उसकी लाश सड़क पर ही पड़ी थी. पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा आरोपी भाइयों की तलाश की जा रही है.
2 साल पहले गांव के ही युवक से की थी शादी
ये पूरा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना से सामने आया है. आरोप है कि यहां रहने वाली फरहाना को उसके 2 सगे भाइयों ने ही गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला फरहाना ने 2 साल पहले गांव के ही शाहिद नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. इसको लेकर महिला के परिजन काफी गुस्से में थे.
भाइयों ने दे दिया ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम
माना जा रहा है कि इसी के चलते फरहाना के दोनों भाइयों ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम देते हुए अपनी ही बहन की हत्या कर दी. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.
मृतक महिला के देवर साकिब ने कहा, भाभी को गोली मार दी और फिर बलकटी से मार दिया. भाभी पार्लर में जा रही थी. उनको साजिश रचते हुए घेर लिया और फिर गोली मार दी. साकिब के मुताबिक, घटना में सलमान, नोमान, फरमान शामिल थे.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले में सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम ने कहा, “ अलीपुर अटेरना गांव की रहने वाली फरहाना ने यहीं पर एक लड़के के साथ साल 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. लड़के और लड़की का परिवार दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और लड़की वालों का परिवार इस शादी से खुश नहीं था. लड़की के सगे भाइयों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. अभी इसमें करीब 5-6 लोगों के नाम आ रहे हैं. पुलिस की 2 टीम बना दी गई हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.”
ADVERTISEMENT