Ghaziabad News: थूक लगाकर रोटी बनाने वाले कई वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं और पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती रही है. मगर ये घटनाएं समय-समय पर सामने आती ही रहती हैं. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है. यहां एक होटल में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कारीगर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले हिंदू रक्षा दल का कहना है कि क्या इस मामले में होटल मालिक जिम्मेदार नहीं है?
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, नसीरुद्दीन नाम के शख्स पर थूक कर रोटी बनाने का आरोप लगा है. आरोप है की यह रोटी के ऊपर थूक लगाकर बनाता था. वीडियो में आरोपी तंदूर में रोटी लगाने से पहले उसके ऊपर थूकता नजर आ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल ने इसका वीडियो बनाया और वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र में इसके खिलाफ धारा 269, 270 और 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर एसीपी पूनम मिश्रा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाजियाबाद: लाखों की मर्सिडीज में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली कार, ड्राइवर की ऐसे बची जान
ADVERTISEMENT