Ghaziabad News: गाजियाबाद में सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनाने का क्रेज युवाओं में कम होता नजर नहीं आ रहा है. गाजियाबाद पुलिस ऐसी रील में नजर आ रहे वाहनों का भारी भरकम चालाना काट रही है और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके केस भी दर्ज कर रही है. मगर फिर भी ऐसी वीडियो लगातार सामने आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ताजा मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां यूपी गेट के पास एनएच 9 फ्लाईओवर के नीचे रोड पर एक कार द्वारा सड़क पर खतरनाक स्टंट किए जाने के कुछ वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर कार चालक बिजी रोड पर कार को बड़ी ही लापरवाही से चला रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कार को चालक हर बार इधर-उधर घुमा रहा है और तेज रफ्तार से चला रहा है.
कार चलाते हुए गेट खोला और किया स्टंट
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार चलती कार का गेट खोल लेता है और खतरनाक स्टंट कर रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान में लेकर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
पुलिस ने कार चालक का 12,000 रुपये का चालान किया है. इसी के साथ चालक के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम हर्षित है. फिलहाल ये वीडियो रील सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रही है.
गाजियाबाद में बीच सड़क कार रोककर लड़की को Reel बनाना पड़ा गया भारी, कटा 17 हजार का चालान
ADVERTISEMENT