कई लोगों ने बरेली में सरेआम चलाई थी गोलियां, अब पुलिस एक-एक को खोज रही और हो रही मुठभेड़, जानें

कृष्ण गोपाल यादव

24 Jun 2024 (अपडेटेड: 24 Jun 2024, 11:07 AM)

Bareilly: पिछले दिनों बरेली में जमीन कब्जाने को लेकर भू-माफियाओं के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. सैकड़ों लोग हथियार लेकर सड़कों पर आ गए थे और गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. जानिए

Bareilly

Bareilly

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले दिनों जमीन कब्जाने को लेकर जिस तरह से सरेआम गोलियां चली और गाड़ियों से लोगों को कुचने की कोशिश की गई,  उसे देख हर कोई हैरान रह गया. किसी एक्सन फिल्म की तरह यहां करीब 150 लोग सड़कों पर हथियार लेकर उतर आए थे और एक-दूसरे के खिलाफ खूब फायरिंग की गई थी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन ले रही है. पुलिस फरार हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना पूरा दम लगा रही है. इसी बीच एक आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान बरेली के थाना इज्जतनगर के रहने वाले  ललित  सक्सेना के तौर पर हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये आरोपी जिला छोड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में पुलिस ने पूरी योजना के तहत इसे दबोच लिया. 

वीडियो में भी फायरिंग करते हुए दिख रहा है शख्स

बता दें कि इस मामले की जो वीडियो वायरल हो रही हैं, उसमें भी ये आरोपी खूब फायरिंग करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस इसे पकड़ने पहुंची तो इसने गोलियां चला दी. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई.

आखिर बरेली में क्यों हुई थी खुलेआम गोलीबारी?

आपको बता दें कि ये पूरा मामला पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित जमीन से जुड़ा हुआ है. इस जमीन को कब्जाने को लेकर 2 पक्षों में खुलेआम गोलियां चली. दोनों पक्षों के गुर्गे सड़क पर हथियार लेकर आ गए और एक-दूसरे के ऊपर गोलियां चलाने लगे. जिस तरह से खुलेआम यहां गोलियां चल रही थी, उसे देख बरेली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे.

बता दें कि पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है. अभी तक इस मामले में कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. आपको ये भी बता दें कि इस घटना में लापरवाही को लेकर पुलिस अधिकारियों ने 6 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है.

पुलिस ने ये बताया

मुठभेड़  के बारे मे जानकारी देते हुए सीओ अनीता चौहान ने बताया,  कलापुर नहर के पास  पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

    follow whatsapp