आगरा: कार में बैठा था परिवार, ट्रक ने टक्कर मार गाड़ी को 300 मीटर तक घसीटा, फिर ये हुआ

अरविंद शर्मा

• 05:43 AM • 01 Sep 2023

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कार में पत्नी-पति और उनके 2 बच्चे बैठे…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कार में पत्नी-पति और उनके 2 बच्चे बैठे थे. तभी एक कंटेनर ट्रक ने कार को टक्कर मारी और अपने साथ सड़क पर घसीटता हुआ ले गया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस दौरान कार के अंदर बैठे सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते रहे और लोगों से मदद मांगते रहे. इस दौरान बाहर खड़े लोग भी ट्रक ड्राइवर को रोकने की कोशिश करते रहे. यहां तक की लोगों ने ट्रक पर पत्थर भी मारे. मगर ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका. तब जाकर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक को रोका. 

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल आगरा-मुंबई हाईवे पर नोएडा सेक्टर-50 की सागर प्रेसीडेंसी के रहने वाले अमर जैन अपनी पत्नी योग्यता जैन और दो बच्चे अंशिका और अंश के साथ मध्य प्रदेश के धौलपुर जिले जा रहे थे. हाईवे पर सिकंदरपुर कस्बे के पास कार चला रहे अमर ने ट्रक कंटेनर को ओवरटेक किया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक कंटेनर बहुत तेज रफ्तार में होने के कारण कार से टकरा गया. कार से टक्कर होने के बाद ट्रक कंटेनर का ड्राइवर डर गया और उसने पकड़े जाने के डर से ट्रक की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान वह कार को घसीटता हुआ करीब 300 मीटर तक आगे ले गया. 

लोगों ने ट्रक पर पत्थर भी फेंके

मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क पर मौजूद लोग ये सीन देख कर हैरान रह गए. उन्होंने ट्रक को रोकने की कोशिश की. खूब चिल्लाएं, मगर ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका. इस दौरान लोगों ने ट्रक पर पत्थर भी फेंके. मगर ट्रक नहीं रोका गया. तब पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक को रोका. 

बता दें कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में वायरल हो रहा है.

    follow whatsapp