Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस को गोवध की सूचन मिली. मुखबिर ने पुलिस को ये जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया. मगर जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो कुछ ऐसा सामने आया, जो चर्चाओं में आ गया. दरअसल मौके से पुलिस ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष राहुल सिंह को भी पकड़ लिया. बता दें कि करणी सेना के नेता को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल राहुल सिंह खुद को गोरक्षक कहता था और गायों को बचाने के लिए काम करता था. मगर उसका सच कुछ और ही था. पुलिस ने मौके से करणी सेना के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है.
मांस को खेत में डालकर ब्लैकमेल करने की थी योजना
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार ने बताया, थाना भोजीपुरा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौकंशी का प्रयास कर रहे हैं. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पुलिस. तीनों लोगों को गौवंश के अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ में दो व्यक्ति और है. इन सभी ने मिलकर योजना बनाई थी. योजना के तहत जिस शख्स ने हाल ही में खेत खरीदा था, ये लोग उसके खेत में मांस डालकर फिर उसे ब्लैकमेल करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने अकरम सैयद और राहुल को अरेस्ट कर लिया है. इसी के साथ चांद और राहुल नाम के युवकों की पुलिस को तलाश है.
करणी सेना ने भी की कार्रवाई
बता दें कि जैसे ही ये मामला सामने आय, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को संगठन से निकाल दिया. बता दें कि पुलिस को आरोपियों के पास से गौवध अवशेष समेत उपहकरण भी मिले हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT