Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. आरोपी है कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में दहेज न मिलने से पति इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से नाक काट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भाग गया. फिलहाल, पत्नी ने मामले में ससुराल पक्ष के छह सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने बताई ये बात
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बुधवार को बताया कि अजमी नामक महिला ने अपने पति नाजिम समेत ससुराल पक्ष के साबिर, रिहान, रुखसार, माजिद हुसैन और सईद अहमद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, महेशपुर निवासी अजमी (22) ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका पांच माह का एक बेटा है. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने को लेकर परेशान करने लगे.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर परेशान करने लगे और विरोध करने पर पति ने कई बार मारपीट कर घर से निकाला लेकिन पंचायत के चलते हर बार समझौता हो गया. इसके बाद भी आरोपी दहेज की मांग पर अड़े रहे. अजमी का आरोप है कि 15 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसे पीटा और पति नाजिम ने गुस्से में अपने दांतो से उसकी नाक काट ली, जिससे वह जख्मी हो गई.
ADVERTISEMENT