Bulandshahr News: चोरी के शक में पिटाई और धार्मिक नारे लगवाने के अभी तक कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है. मगर इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है. यहां एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग धर्म विशेष के युवक को मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में पेड़ से बांधकर पीट रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दबंग, युवक से जय श्रीराम के नारे भी लगवा रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, जब शख्स ने चोरी से मना कर दिया तो दबंग युवकों ने उसको गंजा कर दिया और ये वीडियो वायरल कर दी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला यही शांत नहीं हुआ. पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब वह शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही चोरी के आरोप में पकड़कर जेल भेज दिया. जब पीड़ित पक्ष ने अन्य अधिकारियों तक मामला पहुंचाया तब हड़कंप मच गया. अब पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का दावा कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर से सामने आया है. यहां रहने वाले साहिल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि साहिल को पेड़ से बांधकर पीटा गया और उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. यहां तक की उसे गंजा भी कर दिया गया.
साहिल की तरफ से उसके मां-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि साहिल 13 जून के दिन गांव के बस अड्डे पर खड़ा था. तभी तीन युवक आए और बाइक पर उठाकर ले गए. इस दौरान वह सभी मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ करने लगे. तभी तीनों युवकों ने मोबाइल चोरी होने के शक में उसे पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी.
जय श्रीराम के नारे भी लगवाए
साहिल का आरोप है कि जब उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया तब उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए. यहां तक की उसको गंजा भी कर दिया गया. दबंग आरोपियों ने पिटाई की वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
पुलिस के पास गया तो पुलिस ने साहिल को ही जेल भेज दिया
पीड़ित पक्ष के मुताबिक, जब दबंगों की शिकायत लेकर साहिल 14 जून को पुलिस के पास गया तो पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने साहिल को 15 जून को बुलाया और चोरी के आरोप में जेल भेज दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और हमारे खिलाफ ही एक्शन ले लिया.
मां-पिता ने की एसपी सीटी से मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जून को साहिल के मां-पिता ने घटना की शिकायत एसपी सिटी से और उन्हें वायरल वीडियो भी दिखाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. थाना पुलिस से पूछताछ की गई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस का कहना है कि साहिल पर चोरी के 2 केस पहले से ही दर्ज हैं. मगर पुलिस ये नहीं बता पा रही है कि आखिर पहले आरपियों को क्या छोड़ा गया?
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी एस.एन तिवारी ने बताया कि, ‘थाना ककोड़ के बेलगांव में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए, पता चला है कि उसी गांव के एक लड़के को चोरी के शक में पीटा गया है. संज्ञान लेते हुए परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT