बुलंदशहर की स्कूल टीचर प्रभा ने क्लास में बनाई थी रील, वायरल हुईं तो लेने के देने पड़ गए

मुकुल शर्मा

• 11:12 AM • 15 Sep 2023

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सरकारी स्कूल की क्लास में महिला टीचर को रील बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया…

UPTAK
follow google news

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सरकारी स्कूल की क्लास में महिला टीचर को रील बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. वहीं, महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बीएसए ने बताया है कि महिला शिक्षक की लिखित शिकायत प्रधानाध्यापक द्वारा की गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई. आरोप ये भी है कि स्कूल स्टाफ के साथ भी निलंबित हुई टीचर रवैया ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

बुलंदशहर में गुरुवार को शिकारपुर ब्लॉक क्षेत्र के रिवाड़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक प्रभा नेगी का रील बनाने के आरोप में बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने निलंबित कर दिया. इस मामले में बीईओ द्वारा जांच कराई गई थी.बता दें कि प्रभा नेगी का यह काम अन्य टीचर्स को पसंद नहीं आया. आरोप है कि उनके कई वीडियो आपत्तिजनक हैं, जिनका असर अन्य बच्चों पर भी पड़ सकता है.

बीएसए ने कही ये बात

बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा, “ब्लॉक शिकारपुर के रिवाड़ा गांव के स्कूल में एक शिक्षिका हैं. उनकी कुछ वीडियो वायरल हुई हैं. हमारे पास बीईओ की रिपोर्ट आई है. इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है. इसी मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी.

    follow whatsapp