नोएडा : न्यू ईयर पार्टी में खाने से बीमार हुए 20 टीचर, समोसे में निकला जहरीला कीड़ा

अरुण त्यागी

02 Jan 2024 (अपडेटेड: 02 Jan 2024, 11:17 AM)

Uttar Pradesh News : नोएडा (Noida News) के एक डिग्री कॉलेज में न्यू ईयर की पार्टी कर रहे 20 अध्यापक समोसे खाने से बीमार हो…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : नोएडा (Noida News) के एक डिग्री कॉलेज में न्यू ईयर की पार्टी कर रहे 20 अध्यापक समोसे खाने से बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी टीचर एक साथ बैठकर समोसे खा रहे थे. समोसा खाने अचानक से तबियत बिगड़ गई और सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. वहीं इलाज करने के लिए सभी लोग कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. जहां से उन्हें जिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. इस संबंध कॉलेज के प्राचार्य ने मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. मामले की जानकारी होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए टीम गठित की है.

यह भी पढ़ें...

नए साल के जश्न में पड़ा भंग

आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के टीचर्स ने सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में कॉलेज में पार्टी का आयोजन किया गया था. कस्बा स्थित एक मिष्ठान भंडार से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था. आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले कीड़ा निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं.

समोसा खाने से बीमार पड़े शिक्षक

समोसे में निकला जहरीला कीड़ा

सभी को आनन फानन में दनकौर कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती करा लेकिन वहां से सभी को अस्पताल में भर्ती कर गया. जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार देकर रिचार्ज कर दिया गया. डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से दनकौर दनकौर थाने में लिखित शिकायत दी गई .जिसके आधार पर पुलिस और फूड विभाग ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार पर कार्रवाई की मांग

अस्पताल में भर्ती अध्यापक डॉ प्रशांत ने बताया कि उन्होंने न्यू ईयर की पार्टी के दौरान स्थित एक दुकान से समोसे मंगाए थे. जिसके खाने के बाद अचानक से सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौतम बुद्ध नगर के फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि, ‘सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुकान से सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिए हैं.रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी और साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया है.’

    follow whatsapp