‘हमें ढूढ़ने की ना करें कोशिश, नहीं तो…’, घर से भागे प्रेमी जोड़े का वीडियो हुआ वायरल

प्रशांत पाठक

02 Feb 2023 (अपडेटेड: 27 Feb 2023, 12:51 PM)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां अलग-अलग समुदायों से संबंध रखने वाला प्रेमी युगल घर…

प्रेमी जोड़े के घर से भागने के 2 महीने बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

प्रेमी जोड़े के घर से भागने के 2 महीने बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

follow google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां अलग-अलग समुदायों से संबंध रखने वाला प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गया. मिली जानकारी के मुताबिक, जब दोनों के परिवारों ने दोनों के संबंधों को स्वीकार नहीं किया तब प्रेमी युगल साथ जीने मरने की कसम खाकर अपने घरों से भाग गया.

यह भी पढ़ें...

अब एस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े के घर से भागने के 2 महीने बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लड़की ने कहा है कि हम दोनों ही अपनी मर्जी से गए हैं. शादी करना चाहते हैं. अगर कोई उन्हें खोजने की कोशिश करेगा तो हम दोनों आत्महत्या कर लेंगे. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से हमारे परिवार और पुलिस प्रशासन की होगी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने भी पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं. पुलिस पूरे मामले में दोनों की कोर्ट में जल्द बयान और कानूनी कार्रवाई करवाने का दावा कर रही है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में युवक और युवती दिख रहे हैं. ये दोनों पाली थाने क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं. दोनों ही अलग-अलग समुदाय से संबंध रखते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों करीब 20 दिन पहले अपने घरों से भागे हैं. बता दें कि लड़का और लड़की, दोनों अलग-अलग धर्मों से संबंध रखते हैं इसलिए दोनों के परिवार वालों ने ही शादी के लिए इंकार कर दिया था.

5 साल से चल रहा था प्रेस-प्रसंग

वायरल हुई वीडियो में दोनों बता रहे हैं कि उनका प्रेम-प्रसंग पिछले 5 सालों से चल रहा था और अब वह शादी करना चाहते हैं. मगर धर्म अलग होने की वजह से परिजन शादी नहीं करवा रहे हैं. आपको बता दें कि इस मामले में लड़की के परिवार की तरफ से युवक के खिलाफ पुलिस में बहला-फुसलाकर ले जाने की तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज भी कर लिया था. पुलिस की टीमें दोनों को खोजने में लगी थी. मगर इसी बीच दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया.

वीडियो में लड़की ने ये बताया

वायरल वीडियो में लड़की कह रही है, “मेरे पिता ने इनके खिलाफ थाने में शिकायत की है कि ये हमें जबरन लेकर आया है, लेकिन इन्होंने मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की है. इसकी कोई गलती नहीं है. उसके घरवालों व दोस्तों को कुछ नहीं होना चाहिए. हम अपनी मर्जी से घर से भागे हैं. हम एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे. हमें अगर अलग करने का प्रयास किया गया तो जान दे देंगे. इसका जिम्मेदार हमारा परिवार व पुलिस वाले होंगे. हम लोगों को खुश रहने दो. हम शादी करना चाहते हैं. एक या दो दिन में हम शादी कर लेंगे. हम दोनों पिछले पांच सालों से साथ में हैं. अब भी हम शादी करने के बाद आगे साथ रहना चाहते हैं. मेरे परिवार वालों ने गलत आरोप लगाए हैं.”

वायरल वीडियो में दोनों ने लखनऊ उच्च न्यायालय में भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद उच्च न्यायायलय ने भी पुलिस को दोनों की सुरक्षा और पूरे मामले में विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

गाजियाबाद से नए साल का जश्न मनाने कसोल गया था इंजीनियर, वहीं से हो गया गायब, कोई खबर नहीं

    follow whatsapp