देवरिया कांड: प्रेमचंद यादव के घर की पैमाइश शुरू, उधर पुलिस ने भीड़ को खेतों में दौड़ाया

राम प्रताप सिंह

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 10:45 AM)

Uttar Pradesh News : देवरिया हत्याकांड (Deoria Murder Case) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मृतक प्रेमचंद यादव के मकान का  पैमाइश करने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : देवरिया हत्याकांड (Deoria Murder Case) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मृतक प्रेमचंद यादव के मकान का  पैमाइश करने अधिकारी पहुंचे हैं. वहीं प्रेमचंद यादव के परिवार के समर्थन में आस-पास के गांवों के लोग उसके घर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि कई जिलों के लोग प्रेम यादव के घर पहुंचे हैं. प्रेम यादव के घर के बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मृतक प्रेम चंद्र यादव के घर पैमाइश करने के लिए अधिकारी आए थे. इसी दौरान मृतक प्रेम यादव के समर्थन में लोग आ गए. लोगों का कहना है कि प्रेम यादव के परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही है. उनके साथ गलत हो रहा है.

पुलिस ने लोगों को दौड़ाया


अभी तक मिली खबर के मुताबिक, भीड़ जमा होता देख पुलिस ने कार्रवाई की है. पहले तो पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. मगर जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लोगों को दौड़ाया है. लोग खेतों की तरफ भागे हैं. मौका स्थल पर लोगों की चप्पले बिखरी पड़ी हैं और लोगों की बाइके भी गिरी हैं. देखा जाए तो एक बार फिर ये मामला गर्मा गया है.

मकान की पैमाइश करने पहुंचे अधिकारी

बता दें कि शुक्रवार को देवरिया में जमीन को लेकर हुए हत्याकांड में प्रेम चंद यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर राजस्व टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर कब्जा किया है. इस मामले की सुनवाई तहसीलदार कोर्ट संख्या 2 में हुई थी. इसको लेकर तहसीलदार 9 अक्टूबर यानि सोमवार को मौके का मुआयना करने पहुंचे हैं.

    follow whatsapp